Noida : नोएडा में काम करने वाले ज्यादातर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी भरी खबर जारी हुई है।दरअसल नोएडा के एक लग्जरी विला प्रोजेक्ट में जेपी ग्रीन्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी घर खरीदने पर 4 करोड़ की लेम्बोर्गिनी गाड़ी भी फ्री दे रही है।यह ऑफर तब सुर्खियों में आया जब रियल एस्टेट एजेंट गौरव गुप्ता ने इस बारे में ट्वीट किया। गौरव गुप्ता ने कहा कि जेपी ग्रीन्स का हर विला 26 करोड़ रुपये से ऊपर की कीमत में है।
उन्होंने लिखा, “नोएडा में 26 करोड़ रुपये का नया विला प्रोजेक्ट आ रहा है, जो प्रत्येक विला के साथ एक लम्बोर्गिनी दे रहा है.” उन्होंने इस ऑफर का एक ग्राफिक भी शेयर किया जिसमें लेम्बोर्गिनी उरुस की तस्वीर थी. गौरव गुप्ता ने बताया कि 26 करोड़ रुपये में केवल विला की कीमत शामिल है, अन्य चार्जेज जैसे कि विशेष कार पार्किंग के लिए 30 लाख रुपये, पावर बैकअप के लिए 7.5 लाख रुपये और गोल्फ-facing विला खरीदने के लिए 50 लाख रुपये और लगेंगे. क्लब मेंबरशिप के लिए भी 7.5 लाख रुपये देने होंगे.
Noida’s got a new Villa Project coming up at 26 Cr that’s offering 1 Lamborghini with each of those! 🙄 pic.twitter.com/gZqOC8hNdZ
— Gaurav Gupta | Realtor (@YourRealAsset) October 27, 2024
वहीं इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- होम लोन की ब्याज दर पर EMI पर लेम्बोर्गिनी खरीदने का यह एक तरीका है! दूसरे शख्स ने लिखा कि भाई सस्ते में ही बेच लो।