Wednesday, May 7, 2025
Homeदेशघबराने की जरुरत नहीं, बिहार के इन शहरों में आज शाम होगा...

घबराने की जरुरत नहीं, बिहार के इन शहरों में आज शाम होगा मॉक ड्रिल बजेंगे युद्ध के सायरन

Mock Drill bihar: इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन मिशन के जरिए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. इस कार्रवाही के दौरान पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इंडियन आर्मी ने 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसमें 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए भारत की तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार है. वहीं युद्ध के हालात से आम जनता भी कैसे निपट सके. इसके लिए भारत के 244 जिलों में आज मॉक ड्रिल करवा जाएगा. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना समेत 7 जिलों में मॉक ड्रिल होगा.

Mock Drill bihar:  हर जगह की बत्ती हो जाएगी गुल 

शाम 6 बजकर 58 मिनट पर पटना में मॉक ड्रिल शुरु होगी. इस दौरान पहले दो मिनट 80 जगहों पर सायरन बजाया जाएगा. सायरन बजने का मतलब किसी हमले का संकेत. सायरन की आवाज सुनते ही लोगों को अलर्ट होकर सुरक्षित स्थानों पर जाना होगा. सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट हो जाएगा. इस दौरान हर जगह की बत्ती गुल हो जाएगी. ताकि कहीं भी किसी तरह की रोशनी नहीं होनी चाहिए. इससे दुश्मन के जहाजों को रिहरायशी इलाकों का पता नहीं चल पाए.

किसी भी हमले की स्थिति में क्या करना है  

मॉक ड्रिल के दौरान लोगों में इस बात की जागरुकता पैदा की जाएगी कि किसी भी हमले की स्थिति में उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है. मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड और थाने की गाड़ियों का इस्तेमाल करना है. प्रशासन की ओर से कहा गया कि मॉक ड्रिल के दौरान पैनिक होने की जरूरत नहीं है. यह सिर्फ एक प्रैक्टिस है जो सिर्फ लोगों को अलर्ट करने के लिए किया जा रहा है.

जानिए क्या होता है ब्लैक आउट 

आमतौर पर किसी भी देश में युद्ध के वक्त दुश्मन के हवाई हमलों से बचने के लिए ब्लैक आउट किया जाता है. इस दौरान पूरे शहर या कस्बे की बत्ती गुल कर दी जाती है. ऐसे इसलिए किया जाता है ताकि विमानों को अपना टारगेट ढूंढने में कठिनाई होती है.

बिहार के इन शहरों में होगा मॉक ड्रिल 

बता दें कि बिहार में पटना समेत पूर्णिया प्रमंडल (कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया), बेगूसराय शहर एवं बरौनी में मॉक ड्रिल होगी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular