कैथल। जिला परिषद चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गत दिनों पार्षदों द्वारा वोटिंग की गई थी। 20 में से 17 पार्षदों ने प्रस्ताव के लिए वोटिंग की थी। अध्यक्ष दीपक मलिक उर्फ दीप जाखौली के खिलाफ सभी वोट पड़े। अब नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में डीसी डा. विवेक भारती की अध्यक्षता में मतों की गिनती की गई। मत पेटिका में 17 वोट पार्षदों द्वारा डाले गए थे। गिनती के दौरान सभी 17 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पाए गए। जिससे जिला परिषद चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।
यह मतगणना जिला परिषद के पार्षदों की मौजूदगी में पारदर्शी रूप से करवाई गई, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रितु लाठर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दें कि दीपक मलिक उर्फ दीप जाखौली विधानसभा चुनाव के दौरान ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।