Rajgir: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर को बड़ी सौगात दे दी है. मुख्यमंत्री ने मगध के चक्रवर्ती सम्राट और महाभारत के समय के महान योद्धा जरासंध की मूर्ति का अनावरण किया है. इस मूर्ति की ऊंचाई 21 फीट बताई जा रही है. इसके अलावा सीएम ने स्मारक, नवनिर्मित पक्षीशाला का भी उद्घाटन किया. इस खास मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, डॉ. सुनील कुमार, विजय चौधरी और संजय झा मौजूद थे.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी इस कार्यक्रम से संबंधित एक पोस्ट शेयर की है. इस कार्यक्रम को लेकर जरासंध स्मारक स्थल को रंग-बिरंगे फूलों और अलग-अलग तरह के पौधों से सजाया गया है. सीएम नीतीश अपने राजगीर दौरे के दौरान राजगीर जू सफारी स्थित वन्य जीव अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया.
आज नालंदा जिले के राजगीर के जयप्रकाश उद्यान में सम्राट जरासंध की 21 फीट ऊंची प्रतीकात्मक प्रतिमा का अनावरण तथा जरासंध स्मारक का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात् सम्राट जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान जरासंध की जीवनी पर म्यूरल्स (भित्तिचित्र),… pic.twitter.com/VWHd9oWpGI
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 8, 2025
राजगीर (Rajgir) का जरासंध स्मृति पार्क 14.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार
आपको बता दें कि जरासंध स्मृति पार्क में में मगध सम्राट की 21 फीट ऊंची प्रतिमा को 11 फीट ऊंचे पेडेस्टल पर स्थापित किया गया है. महान सम्राट की इस प्रतिमा को ब्रास मेटल से बनाया गया है ये आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जरासंध स्मृति पार्क को 14.83 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2022 में में ही जरासंध स्मारक को बनाने की घोषणा की थी.
कौन थे जरासंध
जरासंध महाभारत के महत्वपूर्ण पात्रों में से एक थे. जरासंध मगध के राजा थे और राजा भीष्म के समकालीन थे. उनका जन्म मल्लव प्रदेश के राजा बलहाका के घर हुआ था. वे बहुत ही बलशाली और साहसी योद्धा थे. उनके जीवन पर प्रकाश डालें तो यह महत्वपूर्ण घटना है कि उनके पिता और दादा को कौरवों द्वारा मारा गया था, और इस कारण से उन्होंने कौरवों के खिलाफ दुश्मनी की.