Nishant Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए निशांत कुमार ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार ही सीएम का अगला फेस होंगे. इसको लेकर एनडीए में कोई कंफ्यूजन नहीं है. अमित शाह और सम्राट चौधरी ने भी इस बात को माना है. निशांत कुमार ने कहा कि मेरे पापा पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. बिहार की जनता देख रही है. जनता मालिक है, सब जानती है. खुद के राजनीति में आने के सवाल पर निशांत कुमार हंसने लगे.
Nishant Kumar: इस बार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में
निशांत कुमार ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि एनडीए इस बार का चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ेगा. वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कई बार कहा है कि नीतीश कुमार जी के साथ उनका पुराना संबंध है. इस बार भी हमलोग उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे. एनडीए के अंदर सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे.
निशांत ने बताया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंकल भी बिहार आए थे और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश ही अगले सीएम फेस रहेंगे. सम्राट चौधरी ने भी कहा कि 15 15 साल हमारे साथ रहे और वही होंगे सीएम फेस चुनाव लड़ेंगे हम लोग जीतेंगे.
मेरे पापा पूरी तरह से स्वस्थ हैं
अपने पापा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर निशांत कुमार ने कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पूरा एनडीए उनके समर्थन में है. पापा ही अगले सीएम फेस होंगे.