Saturday, March 22, 2025
Homeबिहारनीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप

नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है. विपक्ष के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. जिसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसते और बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, पटना में विश्व सेवक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस मौके पर राष्ट्रगान बज रहा था लेकिन उस वक्त नीतीश कुमार हंसते और बात करते हुए दिख रहे थे. इस विवाद के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा.

 

नीतीश कुमार का दिमाग सही नहीं है 

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने सदन में कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान के समय ताली बजाई, जो कि एक गंभीर और अपमानजनक हरकत है. राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार का दिमाग सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. यही कारण है कि वह राष्ट्रगान के समय भी ताली बजाते रहते हैं.”

राबड़ी देवी ने और भी तीखे बयान दिए और कहा कि अगर नीतीश कुमार का दिमाग सही नहीं है, तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. राबड़ी देवी ने कहा, “अगर उनका दिमाग खराब हो गया है, तो उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. नीतीश कुमार ने बिहार और देश को शर्मसार किया है.”

लालू यादव ने साधा निशाना 

राष्ट्रगान के मुद्दे पर  आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा, 20 मार्च की शाम एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू यादव ने लिखा, “राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?” लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के उस वीडियो को भी एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें वे अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को हाथ मारते हुए राष्ट्रगान के बीच में कुछ इशारा करने की कोशिश कर रहे हैं.

जानिए क्या कहता है नियम 

24 जनवरी 1950 को संविधान सभा में राष्ट्रगान को घोषित किया गया था. इसके गाने में कई नियम बनाए गए हैं. 52 सैकेंड में गाए जाने वाले राष्ट्रगान के दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगों को अपने स्थान पर खड़े होना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उस दंडनीय सजा मिलती है. राष्ट्रगान का अपमान करने पर 3 साल तक जेल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular