Bihar City Bus: बिहार की नीतीश सरकार ने यातायात की सुविधा को और भी आसान और सस्ती बनाने के लिए सिटी बसों में कई अहम बदलाव किए हैं. अब महिलाओं, छात्रों और ट्रांसजेंडर समुदायों को रियायती दरों पर सिटी बस के पास मिलेंगे. ये सुविधा एसी और नॉन एसी दोनों की तरह की बसों में मिलेगी. महिलाओं को सिटी बस में सीट आरक्षण के साथ-साथ किराए में भी छूट मिलेगी. एसी और नॉनएसी बसों के लिए पास का शुल्क अलग-अलग होगा.
बिहार के सभी जिला मुख्यालय में जारी होगी सुविधा (Bihar City Bus)
बिहार में महिलाओं, छात्रों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए यात्रा को आसान और सस्ती बनाने के लिए बिहार सरकार ने रियायती दरों पर सिटी बस के पास की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना शुरु कर दी है. बिहार के सभी जिला मुख्यालय में यह सुविधा जारी की जाएगी. इससे स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को आसानी होगी.
166 नई सिटी बसें चली जायेगी
जल्द ही बिहार में 166 नई सिटी बसें शुरु की जायेगी. इसके अतिरिक्त पहले से संचालित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में यह सुविधा लागू होगी. सरकार ने एसी और नॉन-एसी बसों के लिए पास की दरें भी निर्धारित कर दी हैं.
मासिक पास की दरें कुछ इस प्रकार हैं-
श्रेणी | नॉन-एसी (रु.) | एसी (रु.) |
---|---|---|
सामान्य | 600 | 900 |
महिला | 550 | 850 |
ट्रांसजेंडर | 550 | 850 |
छात्र | 500 | 750 |
छात्रा | 450 | 700 |
‘चलो एप’ के जरिए खरीद सकते हैं मासिक पास
अब आपको पास बनवाने के लिए बस स्टैंड में खड़े होने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के ‘चलो एप’ के जरिए आप मासिक पास खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त कार्ड पास भी तमाम बसों में उपलब्ध रहेंगे. यदि आपको ऑफलाइन पास बनवाना है तो आप बांकीपुर बस स्टैंड पर जा सकते हैं.
अपनी बस की सही जानकारी मिलने में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है, जिससे बस का लाइव लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है. सभी बसों में GPS सिस्टम लगाया गया है, जिससे बस की रियल टाइम लोकेशन देखी जा सकेगी.