Monday, December 29, 2025
Homeहरियाणारोहतकनिर्जला एकादशी पर्व पर छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई, जगह-जगह भंडारों...

निर्जला एकादशी पर्व पर छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई, जगह-जगह भंडारों का आयोजन

Rohtak : निर्जला एकादशी का पर्व मंगलवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने व्रत रखकर दान पुण्य कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर कथा सुनी और जल, घड़ा, फल, पंखा व अन्य सामान दान भी किया।

वहीं रोहतक शहर में पर्व पर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, दुकानदारों और लोगों ने जगह-जगह छबील लगाकर राहगीरों को मीठा पानी पिलाया। कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया।

निर्जला एकादशी को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में विशेष रौनक रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिलाओं ने बड़े बुजुर्गों को ठडा पेय पिलाया और तरबूज, खरबुजा तथा हाथ वाला पंखा भेंट कर आशीर्वाद लिया।

निर्जला एकादशी को भीम एकादशी भी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन बगैर जल का सेवन किए व्रत रखे जाने का विधान है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वहीं मान्यता है कि जो लोग एकादशी को व्रत नहीं रख पाते, वे अगर निर्जला एकादशी को व्रत रख लें तो उन्हें वर्ष भर में पड़ने वाली सभी एकादशी का फल मिल जाता है। इस दिन पवित्र सरोवर या नदी में स्नान का विशेष महत्व है।

RELATED NEWS

Most Popular