Wednesday, March 12, 2025
HomeहरियाणारोहतकNikay Chunav : नगर निगम रोहतक व नगरपालिका कलानौर चुनाव की मतगणना...

Nikay Chunav : नगर निगम रोहतक व नगरपालिका कलानौर चुनाव की मतगणना को लेकर डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्त 

Haryana Nikay Chunav : रोहतक के जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-17 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 12 मार्च को नगर निगम रोहतक एवं नगरपालिका कलानौर की मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डिविजन संख्या 1 के कार्यकारी अभियंता रोहित कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा एएसपी वाईवीआर शशि शेखर को पुलिस अधिकारी, वाटर सर्विसेज डिविजन के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह को पुलिस अधिकारी, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सब अर्बन-2 के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक गुलाब सिंह को पुलिस अधिकारी, वाटर सर्विसेज भालौठ के एसडीओ उदयभान सांगवान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा कलानौर के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डिविजन संख्या-5 के उपमंडल अभियंता राजेश सोनी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सिविल लाईन पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, पंचायती राज विभाग के एसडीओ गिरिश बत्तरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं आर्य नगर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीओ रविन्द्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, यमुना वाटर सर्विसेज के एसडीओ जगदीप दलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा शिवाजी कालोनी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम डिविजन संख्या-3 के एसडीओ आशीष चौहान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पीजीआईएमएस पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डिविजन-9 के उपमंडल अभियंता मुकेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा साइबर अपराध पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग की डिविजन संख्या-2 के उपमंडल अभियंता सुरेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा पुरानी सब्जी मंडी के एसएचओ को पुलिस अधिकारी एवं पंचायती राज विभाग कलानौर के एसडीओ अतुल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा कलानौर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular