Thursday, May 8, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कार्यभार...

रोहतक नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कार्यभार संभाला

रोहतक: नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उन द्वारा गुरुवार को नगर निगम के आयुक्त एवं जिला नगर आयुक्त रोहतक का कार्यभार संभाला लिया है।

डॉ आनंद कुमार ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को समय पर लाभ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगें। आमजन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा उनको दी जाने वाली सेवाओं का लाभ समय पर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगें।

उन्होंने कहा कि 9 मई शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर भी निर्देशित किया जाएगा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों को प्रदान किया जाए। आमजन से प्राप्त समस्याओं को समय पर निपटान किया जाएगा ताकि उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। बैठक के दौरान नगर निगम के चल रहे विकास कार्यों जैसे कि सम्पत्तिकर के कार्य, सफाई के कार्य इत्यादि की समीक्षा की जाएगी।

आयुक्त ने यह भी बताया गया कि नगारिकों से भी सम्पत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करने व आबादी देह तथा लाल डोरा के अर्न्तगत आने वाली सम्पत्तियों के अधिभोगियों को सम्पत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के कार्य में सहयोग लिया जाएगा। आबादी देह तथा लाल डोरा के अर्न्तगत आने वाली सम्पत्तियों के अधिभोगियों को जल्द से जल्द सम्पत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए प्रर्यासरत रहेंगें। सफाई कार्य पर जोर दिया जाएगा तथा जनभागीदारी के तहत कार्य किए जाएंगें, आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा क्योकि यह कार्य आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular