Wednesday, November 26, 2025
Homeदेशहरियाणा में एआई और स्वच्छ वायु परियोजनाओं के लिए नए पद सृजित,...

हरियाणा में एआई और स्वच्छ वायु परियोजनाओं के लिए नए पद सृजित, IAS जे. गणेशन को लगाया स्पेशल पपर्ज व्हीकल का सीईओ

हरियाणा सरकार (Haryana Government)  ने हरियाणा एआई विकास परियोजना (एचएआईडीपी) और सतत विकास हेतु हरियाणा स्वच्छ वायु परियोजना (एचसीएपीएसडी) के अलावा, अन्य बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं हेतु स्पेशल पपर्ज व्हीकल (एसपीवी) के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के दो नए पद सृजित किए हैं।

आईएएस अधिकारी  जे. गणेशन, जो वर्तमान में हारट्रॉन के प्रबंध निदेशक; सभी के लिए आवास विभाग के महानिदेशक तथा आवास विभाग के सचिव; हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक; हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, को एचएआईडीपी और एचसीएपीएसडी के स्पेशल पपर्ज व्हीकल हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नव सृजित पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

एचसीएस अधिकारी दीपक कुमार, जो वर्तमान में हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी के पद पर तैनात हैं, को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, एचएआईडीपी और एचसीएपीएसडी के स्पेशल पपर्ज व्हीकल के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

ये दोनों अधिकारी प्रदेश में प्रमुख प्रौद्योगिकी और पर्यावरण संबंधी पहलों के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे।

RELATED NEWS

Most Popular