Monday, May 19, 2025
Homeबिहारबिहार के सात जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

बिहार के सात जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

new medical college: स्वास्थ्य ढ़ांचे को और भी बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार राज्य के सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में जुटी हुई है. जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा उनमें अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया शामिल हैं. कुल 2860 करोड़ की लागत से इन कॉलेजों का निर्माण होगा. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 की प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की गई थी.

new medical college: अररिया में जल्द शुरु होगा भवन निर्माण कार्य 

स्वास्थ्य विभाग को अररिया में 20 एकड़ जमीन पहले से ही मिल चुकी है. बहुत जल्द यहां पर भवन निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा. राज्य के अन्य जिलों में भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. खगड़िया को छोड़ बाकी सभी जिलों में जमीन चिह्नित कर ली गई है. खगड़िया में निजी जमीन अधिग्रहण कर भवन निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 460 करोड़ की स्वीकृति मिली है, जबकि अन्य जिलों के लिए 400-400 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

राज्य में कुल मिलाकर 15 मेडिकल कॉलेज

वर्तमान में बिहार में कुल मिलाकर 15 मेडिकल कॉलेज हैं. साल 1925 से 1979 के बीच छह कॉलेजों की स्थापना हुई थी और 2005 के बाद से राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जिलों में नए कॉलेज खोलने शुरू किए. इस पहल से राज्य में मेडिकल सीटों में इजाफा होगा और आम जनता को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में निकाली गई अब तक की सबसे विशाल तिरंगा यात्रा 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular