Tuesday, September 30, 2025
Homeव्यापारहरियाणा में बनेगी नई उद्योग पॉलिसी : मंत्री राव नरबीर सिंह बोले-...

हरियाणा में बनेगी नई उद्योग पॉलिसी : मंत्री राव नरबीर सिंह बोले- किसानों की भी हिस्सेदारी होगी

Haryana News : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश मे नई उद्योग पॉलिसी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस पॉलिसी में उद्योगों के लिए जमीन देने वाले किसानों को भी हिस्सेदारी देने का प्रावधान किया जाएगा। आईएमटी रोजका मेव में नए-नए व बड़े उद्योग स्थपित हो रहे हैं। बड़े उद्योगों के साथ छोटे-छोटे उद्योगों का कलस्टर भी स्थापित होगा, जिसके बाद जिला नूंह में रोजगार की नई संभवानाएं व अवसर उत्पन होंगे।

उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में आ रहे हैं। इस दिन वे हरियाणा के हिसार स्थित एयरपोर्ट में नए टॢमनल व यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास कर प्रदेशवसियों के लिए बड़ी सौगातें देंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है कि अग्निवीर जवानों को चार साल की नौकरी के बाद हरियाणा पुलिस में 20 प्रतिशत का आरक्षण देकर पुन: नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही अग्रिवीरों को वन व अन्य विभागों सहित प्राइवेट सेक्टरों में भी नौकरियां देने का प्रावधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला नूंह के कई गांवों व खेतों में जलभराव की जो समस्या है, उसका स्थाई समाधान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंडल आयुक्तों व जिला उपायुक्तों की मीटिंग हो चुकी है। इसके लिए संबंधित विभागों व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ जल्द ही स्थाई व उचित समाधान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला नूंह में पेयजल की समस्या के संबंध में भी उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 100-100 गज के प्लॉटों के संबंध में जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उन सभी का समाधान किया जा रहा है।

RELATED NEWS

Most Popular