बिहार में गुरुवार को नई सरकार का गठन हो गया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के दिग्गज नेता और कई राज्यों के सीएम उपस्थित रहे।
इस मौके पर 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, जिनमें भाजपा के 14 और जदयू के 8 मंत्री शामिल हैं। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री के रूप में मंत्री पद की शपथ ली।
इन्होंने ने ली मंत्री पद की शपथ
- बीजेपी के मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह, डॉ . प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने भी बिहार सरकार मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
- जेडीयू की से मंत्री पद की शपथ लेने वालों में विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मो. जमा खान, मदन सहनी, डॉ. प्रमोद कुमार का नाम शामिल है।
- चिराग पासवान की पार्टी की ओर से संजय कुमार (पासवान), संजय सिंह ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
- उधर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी की ओर से संतोष कुमार सुमन और दीपक प्रकाश ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली है।

