गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : किला रोड बाजार में नगर निगम की तरफ से दुकानों के साथ में बरसाती नाला बनाया गया था। जिससे सीवर और बरसात का पानी निकाला जा सके, लेकिन इससे दूसरे नाले में ज्वाइंट किए बगैर छोड़ दिया गया। इस कारण नाला बनाने का भी कोई लाभ नहीं हो पाया है। ऐसे में दुकानों में बने शौचालयों का भी दुकानदार प्रयोग नहीं कर पा रहे है। इससे सिर्फ दुकानदार ही नहीं ग्राहकों को भी परेशनी झेलनी पड़ रही है।
यहीं नहीं ऐसे में गंदा पानी बाजार की सड़क पर भर जाता है। बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाली महिलाओं को गंदे बदबूदार पानी के बीच से निकालना पड़ता है। बहुत बार महिलाएं सामान लेते वक्त शौचालय का प्रयोग करना चाहे तो वह उसका प्रयोग नहीं कर सकती। क्योंकि नाले का मुख्य पाइप बंद किए जाने के कारण एक बूंद पानी तक नहीं गिरा सकते है।
ऐसे में महिलाओं को किला रोड से बाहर मुख्य सड़क पर बने शौचालयों पर ही जाना पड़ता है। चुनाव से पहले भी इस बारे में नगर निगम को अवगत करवाया गया था। लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके हैं। ऐसे में जल्द समाधान नहीं किया गया तो समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।