Saturday, May 3, 2025
Homeहरियाणा30 जून से पहले हरियाणा में बनेंगे नए जिले-उपमंडल और तहसील

30 जून से पहले हरियाणा में बनेंगे नए जिले-उपमंडल और तहसील

haryana new district: 30 जून 2025 से पहले हरियाणा में नए जिले-उपमंडल और तहसील बनाए जायेंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार ने कैबिनेट सब-कमेटी को एक्सटेंशन दे दी है. हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों को नए जिले बनाने की मांग सामने आयी है. साथ ही साथ मानेसर को भी नया जिला बनने की मांग की गई है.

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में बीते साल चार दिसंबर को गठित कमेटी का कार्यकाल 4 मार्च 2025 को पूरा हो गया था. लेकिन अब कमेठी के कार्यकाल को 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त राजस्व डॉ. सुमित मिश्रा की ओर से इस कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि इस कमेटी में राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं. अब तक कमेटी की चार बैठकें हो चुकी हैं. जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं.

haryana new district:  5 नए जिले बनाने की मांग 

कैबिनेट सब कमेटी के पास हरियाणा के पांच नए जिले बनाने की मांग सामने आयी है. सी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदो शामिल है. मानसेर को भी नया जिला बनाने के लिए मांग की गई है लेकिन अब तक कमेटी के पास कोई लिखित प्रस्ताव नहीं आया है.

राज्य में नए प्रमंडल भी बनाए जायेंगे 

कैबिनेट सब कमेटी अपनी पिछली बैठकों में फैसला ले चुकी है कि राज्य में नए जिले, उपमंडल, उप तहसील और नई तहसीलें बनाने के लिए जिला उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी है. ब्लॉक समिति के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका या नगर निगम के प्रस्ताव को अनिवार्य कर दिया है. पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि यदि प्रस्ताव आया तो राज्य में नए मंडल भी बनाए जा सकते हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular