Thursday, May 1, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में छुट्टियों का नया कैलेंडर हुआ जारी

हरियाणा में छुट्टियों का नया कैलेंडर हुआ जारी

Haryana Holidays 2025: हरियाणा सरकार की ओर से साल 2025 के सरकारी छुट्टियों का आधिकारिक कलैंडर जारी कर दिया गया है. इस साल कर्मचारियों को कुल 56 दिनों की छुट्टियां मिलेगी. इसके अतिरिक्त हर शनिवार और रविवार को सप्ताहिक अवकाश रहेगा.

Haryana Holidays 2025: साल भर में 160 से अधिक छुट्टियां 

हरियाणा सरकार के द्वारा जारी किए गए इस कैलेंडर में 52 शनिवार और 52 रविवार को वीकेंड छुट्टियों में जोड़ा गया है. जब इन 104 वीकेंड और 56 गजटेड छुट्टियों को मिलाया जाए तो सालभर में 160 से ज्यादा छुट्टियां होगी.

मिलेगी राष्ट्रीय और धार्मिक छुट्टियां 

बता दें कि गजटेड छुट्टियां हरियाणा के सभी सरकारी दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों और संबंधित विभागों में लागू होगीं. इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय पर्व और प्रमुख धार्मिक त्योहारों जैसे होली, दीपावली, ईद, दशहरा आदि को शामिल किया गया है.

स्पेशल अवसरों पर सार्वजनिक छुट्टियां 

सरकार ने कुछ क्षेत्रीय त्योहारों और स्पेशल अवसरों को भी सार्वजनिक छुट्टी दी हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ये छुट्टियां राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय परंपराओं और आयोजनों के अनुसार लागू होंगी. ये जिलेवार छुट्टियां संबंधित क्षेत्र में लागू होगी लेकिन पूरे राज्य में लागू नहीं होगी.

कर्मचारियों को अवकाश का मिलेगा फायदा 

इस कैलेंडर का लाभ प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारी, टीचर और सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी को मिलेगा. हरियाणा सरकार का यह फैसला काम और छुट्टियों में संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular