Friday, June 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकजन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी : ग्रामीणों ने खुद ही उठा लिया...

जन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी : ग्रामीणों ने खुद ही उठा लिया बीड़ा, अपने खर्चे से की वाटर टैंक की सफाई

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक जिले के खरावड़ गांव में पीने के पानी की सप्लाई करने वाले वॉटर टैंकों में जमा गंदगी को साफ करवाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।

अब खरावड़ गांव की सरपंच के बेटे दीपक मलिक व पाकस्मा गांव के सरपंच जय भगवान ने ग्रामीणों को साथ ले वॉटर टैंक की सफाई का काम शुरू करवा दिया। इसके लिए लोगों ने चंदा भी दिया और गांव वाले ट्रैक्टर लेकर खुद ही सफाई अभियान में जुटकर और दो दिन में सफाई कर डाली।

खरावड़ गांव में जहां 15000 की आबादी को पीने के पानी की दिक्कत आ रही है। क्योंकि जन स्वास्थ्य विभाग ने जल घर के वाटर टैंकों की सफाई नहीं करवाई। गांव के लोगों ने भी जन स्वास्थ्य विभाग के खूब चक्कर काटे लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।

गांव की सरपंच बुजुर्ग महिला है तो उनके बेटे दीपक मलिक ने इस समस्या के समाधान का बीड़ा उठाया। पहले तो कोशिश अधिकारियों के सामने गुहार लगाकर की। लेकिन जब बात नहीं बनी तो खुद ही इसकी सफाई करवाने का जिम्मा उठा लिया, गांव के लोगों से बात की ओर गांव के लोगों ने भी इस सफाई के लिए चंदा तो दिया ही साथ ही सफाई के लिए अपने ट्रैक्टर की उपलब्ध करा दिए।

यही नहीं रोहतक जिले के पकासमा गांव के सरपंच ने भी इस काम में खूब मदद की और उन्होंने भी अपनी ओर से तीन चार ट्रैक्टर सफाई के लिए भेज दिए। इनका कहना है कि अगर गांव वालों के हाथ मिल जाए तो किसी की जरूरत नहीं होती।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular