NEET UG 2025: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 के लिए प्रवेश पत्र 1 मई को (एनटीए) के आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025, रविवार को होगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
एनटीए के अनुसार, परीक्षार्थी अपने लॉगिन विवरण की मदद से ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी छात्र को ऑफलाइन प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
बता दें कि नीट यूजी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष कोर्सेज़ में दाखिला मिलता है।