Tuesday, November 26, 2024
Homeशिक्षाNEET 2024 : 5 मई को होगी एनईईटी की परीक्षा, केंद्रों के...

NEET 2024 : 5 मई को होगी एनईईटी की परीक्षा, केंद्रों के आस-पास लगाई धारा-144

पलवल। जिला पलवल में पहली बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पांच मई को सात विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एनईईटी (यूजी) की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। एनईईटी परीक्षा को लेकर जिलाधीश नेहा सिंह ने परीक्षा के दिन निर्धारित परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा-144 लगा दी है।

परीक्षा के दिन पांच मई को दोपहर एक बजे से सायं छह बजे तक या परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने तक परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी से संबंधित सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भीड़ एकत्रित करने तथा हथियार (जैली, कुल्हाड़ी, चाकू आदि) लेकर चलने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा को लेकर बाहर से आने वाले परिक्षार्थियों के आगमन और ठहराव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

एनटीए द्वारा पलवल जिला में सात केंद्रों पर पांच मई को परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिनमें श्रीराम कॉलेज पलवल, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल, जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल अलीगढ़ रोड पलवल, धर्म पब्लिक स्कूल पलवल, एचजीएम गुरुकुलम पब्लिक स्कूल होडल, एसएनडी पब्लिक स्कूल सोहना-पलवल रोड मेघपुर और डीआरपी पब्लिक स्कूल रतिपुर परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular