कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ियाें को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बाेला। उन्होंने कहा, आज एक संगठन ने शिक्षा के सिस्टम को कैप्चर कर लिया है।
राहुल ने कहा, नीट पेपर और यूजीसी-नेट के पेपर लीक हुए हैं। जो भी जिम्मेदार है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एक परीक्षा में गड़बड़ियों के बाद आप रद्द कर चुके हैं, पता नहीं दूसरे को रद्द किया जाएगा या नहीं। सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे।
प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इस्राइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दी थी। लेकिन किसी न किसी कारण में हिंदुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते हैं।
LIVE: Press Conference | AICC HQ, New Delhi https://t.co/GsNstCR3Uv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2024