Thursday, November 21, 2024
Homeदिल्लीNavodaya Vidyalaya Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश...

Navodaya Vidyalaya Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लास्ट डेट बढ़ी, इस तारीख तक करें अप्लाई  

जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। अब टेस्ट के लिए इच्छुक विधार्थी 23 सितंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।

बता दें कि पहले जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 16 सितंबर 2024 थी। जिसके बाद अब लास्ट डेट 23 सितंबर तक आगे बढ़ा दी गई है। इसलिए जो कैंडिडेट या उनके अभिभावक किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे अब अप्लाई कर दें।

ये विधार्थी कर सकेंगे आवेदन
जेएनवीएसटी टेस्ट के फॉर्म हेतु 5वीं के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं पर जरूरी है कि आप जहां के परमानेंट निवासी हूं, उस जिले के नवोदय विद्यालय में ही आवेदन करें। रजिस्ट्रेशन अभी हो रहे हैं पर एडमिशन के समय कैंडिडेट का क्लास 5वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच जन्मे कैंडिडेट ही पात्र हैं।

ऐसे करें अप्लाई
जेएनवी क्लास 6वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in. जाना होगा। इसके बाद आपको होमपेज पर क्लास 6 का एप्लीकेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे। जरूरी डिटेल डालें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। इसके बाद फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें। इस पेज को डाउनलोड करके अपने पास रख लें। ये आगे आपके काम आएगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular