ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया। गुरुवार को प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने बताया कि सरकार एक नया कानून बना रही है, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग बैन है।
न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए अल्बानी ने कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और इस पर रोक लगाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून को इस साल संसद में पेश किया जाएगा, और कानून निर्माताओं द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने के 12 महीने बाद लागू होंगे।एंथनी अल्बानी ने इस बात पर भी जोर दिया कि जो यूजर अपने माता-पिता की सहमति के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनको भी इसकी परमिशन नहीं दी जाएगी।
वहीं संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि इस प्लेटफार्म की लिस्ट में मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक है। इसके साथ ही बाइटडांस के टिक टॉक और एलन मस्क के एक्स पर भी बैन लगाया जाएगा।