Tuesday, September 17, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाअब नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी का दामन छोड़ा

अब नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी का दामन छोड़ा

जब से हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई है, तब से जेजेपी के विधायकों के इस्तीफा का दौर शुरू है। अब गुरुवार को नरवाना के विधायक रामनिवास ने भी जेजेपी का दामन छोड़ दिया है।

करीब 4.5 साल तक बीजेपी की गठबंधन सहयोगी के रूप में सत्ता में रही किंग मेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) के 6 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए हैं। इन विधायकों में उकलाना से विधायक अनूप धानक, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद से विधायक रामकरण काला, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक रामनिवास  शामिल है। वहीं नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम शुरू से ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं, वह भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं।

यह लिखा इस्तीफा में…

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को इस्तीफे को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा, ”मैं रामनिवास सुरजाखेड़ा, विधायक हल्का नरवाना आप से अनुरोध करता हूं कि पार्टी में पिछले दो सालों से हो रही गतिविधियां मेरी राजनीतिक विचारधारा के विपरीत रही हैं, जिससे मैं व्यथित होकर आज जननायक जनता पार्टी के सभी पदों, दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular