जिला महेंद्रगढ़ रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य और डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशों में सचिव बलवान सिंह की अध्यक्षता में यदुवंशी महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने शिरकत की।
उपायुक्त ने कैंप के युवा प्रतिभागियों को रेड क्रास के मुख्य मोटों (उद्देश्य ) स्वास्थ्य, सेवा, और मित्रता, में अपने जीवन को ढालने के लिए और मानव कल्याण के अच्छे कार्यों में निरंतर अपना बेस्ट योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और हमेशा महापुरुषों के बताए सन्मार्ग पर चले व रेड क्रॉस के साथ युवा कंधे से कंधा मिलाकर कर राष्ट्र के नव निर्माण में अपना सहयोग करें और मानव कल्याण के कार्यों में अपने आप को समर्पित करने का आह्वान किया। युवा भारत को सशक्त विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभाएं।
इस कैंप प्रभारी बिग्रेड आफिसर टेक चंद यादव ने रेडक्रॉस सोसायटी महेंद्रगढ़ द्वारा मानवीय मूल्यों और संवेदना से जुड़े सभी कार्यों को विस्तार से बताया।
प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन, डॉ एसपी सिंह, ब्रिगेड आफिसर टेक चंद, डॉ सोनल यादव प्राचार्य यदुवंशी, प्रवक्ता पवित्रा यादव और सभी काउंसलर द्वारा मुख्य अतिथि का बुकें और फूल मालाओं से स्वागत किया।
यदुवंशी महाविद्यालय में चल रहे कैंप में आज पवित्रा यादव प्रवक्ता प्राथमिक सहायता द्वारा मंच संचालन बड़े उम्दा तरीके से किया गया इस पांच दिवसीय कैंप की में होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी कैंप के दुसरे सत्र में डॉ रोहिताश रंगा ने युवाओं को नशा मुक्ति जागरूकता पर विस्तार व्याख्यान दिया।
इस पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के संयोजक टेक चंद द्वारा कैंप में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं और गतिविधियों जिसमें लकी स्टार, सोलों डांस ,गायन, प्रतियोगिता करवाई जिनके विजेताओं को उपायुक्त महोदय के कर-कमलों से ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
सोलों डांस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नारनौल प्रथम, जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल द्वितीय और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह लकी स्टार और गायन प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का ताना-बाना रेड क्रॉस सचिव बलवान सिंह और समस्त रेड क्रॉस परिवार द्वारा तैयार किया गया।
प्रोग्राम के अंत में प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन द्वारा मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ विवेक भारती और समस्त यदुवंशी महाविद्यालय परिवार सदस्यों, जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों से आएं सभी काउंसलर्स और वोलियंटर का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।