Thursday, December 4, 2025
Homeदेशभाजपा से टिकट कटने पर नरेश कौशिक फूट-फूट कर रोए... दिया अल्टीमेटम

भाजपा से टिकट कटने पर नरेश कौशिक फूट-फूट कर रोए… दिया अल्टीमेटम

Haryana News : हरियाणा में उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद से ही भाजपा में बगावत थम नहीं रही है। अब बहादुरबढ़ के पूर्व विधायक ने पार्टी के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने छोटे भाई दिनेश कौशिक को टिकट दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है और पार्टी को अल्टीमेटम भी दे दिया है।

शुक्रवार को अपने समर्थको को संबोधित करते हुए नरेश कौशिक फूट-फूटकर रोने लगे। दिनेश कौशिक को अहंकारी बताते हुए कहा कि मेरे परिवार में बेटी की शादी थी, लेकिन इस आदमी ने मुझे उस शादी तक में शामिल नहीं होने दिया।

वहीं इस दौरान नरेश कौशिक ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्हें “स्वयंभू नेता” बताते हुए कार्यकर्ताओं को ऐसे नेताओं को सबक सिखाने की अपील कर डाली।

बता दें कि नरेश कौशिक भाजपा से 2014 में बहादुरगढ़ से विधायक चुने गए थे, 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनक नाम नफे सिंह राठी हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में सामने आया था।

देखें  ये वीडियो- 

https://www.facebook.com/reel/828586532816033

 

RELATED NEWS

Most Popular