प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की। इस दाैरान उन्होंने गेमर्स के साथ बातचीत की।
पीएम ने गेमर्स के साथ काफी देर तक चर्चा की और ऑनलाइन गेमिंग का मजा लिया। पीएम ने टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की उनमें नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर, अनिमेश अग्रवाल, अंशु बिष्ट, पायल धारे, तीर्थ महेता और गणेश गंगाधर शामिल थे। इन सभी के साथ पीएम ने अलग-अलग तरह के गेम्स पर हाथ आजमाएं और आने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा। पीएम नरेंद्र मोदी ने टॉप गेमर्स के साथ कई सुझाव भी शेयर किए। पीएम मोदी ने कहा कि देश में ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ‘गेम इन इंडिया’ पर जोर दिया जाना चाहिए।
Had a wonderful interaction with youngsters from the gaming community… You would love to watch this! https://t.co/TdfdRWNG8q
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2024