Saturday, July 12, 2025
Homeबिहारजल्द ही बिहार के इस रुट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

जल्द ही बिहार के इस रुट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

Namo Bharat Train: बिहार में नमो भारत ट्रेन (वंदे भारत) के परिचालन के विस्तार को लेकर रेलवे विचार कर रहा है. बिहार में पहले से ही पटना से जयनगर के लिए नमो भारत (पूर्व में वंदे मेट्रो) ट्रेन शुरू की जा चुकी है. अब रेलवे की ओर से पटना से बक्सर या गयाजी के लिए इस हाईटेक ट्रेन के संचालन की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है.

Namo Bharat Train: रूट की फिजिबिलिटी की हो रही है जांच

पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन सुबह 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है और शाम 6:05 बजे जयनगर के लिए रवाना होती है. इस दौरान ट्रेन का रैक 8 घंटे तक पटना जंक्शन पर बेकार खड़ा रहता है. ऐसे में  रेलवे इसको उपयोग में लाकर पटना से गयाजी या बक्सर तक एक शटल सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज के अनुसार, दोनों मार्गों की फिजिबिलिटी की जांच की जा रही है.

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की थी शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को वर्चुअल रुप से हरी झंडी दिखाकर पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन की शुरुआत की थी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है, जो जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना के यात्रियों के लिए सुविधाजनक है. किराये की बात की जाये तो  इसका किराया 85 रुपये से 340 रुपये तक है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular