Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणाबहादुरगढ़नफेसिंह राठी हत्याकांड : परिजनों ने 18 अप्रैल को बहादुरगढ़ बंद का...

नफेसिंह राठी हत्याकांड : परिजनों ने 18 अप्रैल को बहादुरगढ़ बंद का किया ऐलान ,पुलिस जाँच पर उठाये सवाल

बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में नफेसिंह राठी की हत्या में शामिल साजिशकर्ता का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है । इस बात को लेकर उनके परिजनों में रोष छाया हुआ है। इसलिए उन्होंने पुलिस के कार्यप्रणांली पर सवाल उठाते हुए 18 अप्रेल को बहादुरगढ़ का बाजार बंद का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने शहर के आम लोगों और तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बहादुरगढ़ बंद में शामिल होने की अपील की।

पुलिस पर उठाये सवाल
इस मामले को लेकर नफेसिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी ने कहा कि जबतक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे। पुलिस को कार्यशैली पर भी उठाए सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस एफआईआर में शामिल लोगों से सही ढंग से पूछताछ नहीं कर रही है। इसलिए 45 दिन बाद भी हत्या के षड्यंत्रकारी फरार हैं। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने पूरे तंत्र को नपुन्सक बना दिया है ।

सीबीआई जाँच को लेकर बोले परिजन

इसके आलावा नफे सिंह राठी के परिजनों ने CBI जांच पर भी सवाल उठाये।परिजनों के अनुसार अभी तक सीबीआई की ओर से कोई भी अधिकारी नहीं आया। इसका मतलब ये है कि सिर्फ मामले को शांत करवाने के लिए सरकार ने सीबीआई को जांच के लिए भेजने की बात की थी। इसके आलावा परिजनों ने पुलिस से फरार आरोपियों और नफेसिंह राठी की हत्या के षड्यंत्रकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular