Friday, November 22, 2024
Homeखेल जगतNADA Action : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने पहलवान बजरंग पुनिया को...

NADA Action : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने पहलवान बजरंग पुनिया को सस्पेंड किया, जानें- क्यों…

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने डोप टेस्ट ना कराए जाने को लेकर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया। अब उनका पेरिस ओलंपिक में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। वहीं अब खुद बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है।

पहलवान बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ । मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार, 10 मार्च को नाडा (NADA)  ने बजरंग से अपना सैंपल देने को कहा, तो बजरंग ने सैंपल देने से इनकार कर दिया। नाडा को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) को बताना था कि एक एथलीट ने अपना सैंपल क्यों नहीं दिया। इस पर बजरंग पुनिया को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था. बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। वहीं नाडा द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद बजरंग का ओलंपिक के लिए होने वाले फाइनल ट्रायल में भाग लेना भी मुश्किल में है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular