रोहतक : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार मेरी पसंद-मेरी साइकिल योजना के तहत कक्षा छठी में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के ऐसे विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल वितरित किए जाते है, जिनके गांव में मिडल या हाई स्कूल नहीं है तथा उनके गांव से मिडल या हाई स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या इससे अधिक है।
उन्होंने बताया कि मेरी पसंद-मेरा साइकिल योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को 11 नवंबर को साइकिल वितरित करने के लिए स्थानीय भिवानी रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साइकिल मेला आयोजित किया जाएगा। पात्र विद्यार्थियों को चयन विद्यालय स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया है।


