Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणा25 हजार का इनामी बदमाश 12 साल बाद गिरफ्तार, हत्या के मामले...

25 हजार का इनामी बदमाश 12 साल बाद गिरफ्तार, हत्या के मामले में था फरार

सोनीपत। क्राइम यूनिट कुंडली पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को 12 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपित अखिलेश निवासी जिला रोहताश बिहार का है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

ये था मामला

मुरशाना बुलंदशहर निवासी चंद ने गत 31 जुलाई को पुलिस से शिकायत देकर बताया था कि उसका बेटा अनिल चालक की नौकरी करता था। उसका बेटा 25 जुलाई 2012 को रात 9 बजे ग्रेटर नोयडा सुरजपुर से अपने केंटर में वाटर कूलर टैंक लेकर हिमाचल प्रदेश के लिए चला था। उसने अगले दिन हिमाचल पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। वह अपने बेटे की तलाश में कुंडली पहुंचा। जहां उसे जानकारी मिली कि गटर में लड़के की लाश पड़ी हुई है। उसने पास जाकर देखा तो उसके बेटे का शव पड़ा हुआ था। जिसके गले में एक कपड़ा बंधा हुआ है जिसके कैंटर और माल का अभी तक कोई पता नही चला है मेरे बेटे अनिल को जरुर यही टीडीआई में आसपास के नामालूम व्यक्ति ने उसका माल सहित केंटर छीन कर उसकी हत्या कर दी है।

25 हजार रुपये का इनाम रखा था

इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित राहुल, रविंद्र व राकेश को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में लूटा गया सामान व केंटर को बरामद कर लिया था। वारदात में आरोपित अखिलेश फरार था। पुलिस ने फरार आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड अपील की। अदालत ने आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य खुलासे भी होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular