निकाय चुनाव : रोहतक के जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धाराओं 16(1) एवं 17(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलानौर स्थित तहसील कार्यालय में नगरपालिका की चेयरमैन व सदस्यों के नामांकन दाखिल करने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत जल सेवाएं डिविजन कलानौर के एसडीओ सतीश कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर डयूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।
नगर निगम चुनाव में महापौर के लिए निर्वाचन अधिकारी व पार्षदों के लिए सह निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में लिए जाएंगे नामांकन पत्र
नगर निगम में महापौर एवम् नगर निगम पार्षद के चुनाव की निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने कहा कि नगर निगम के कुल 22 वार्डों के लिए सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
भूपेन्द्र सिंह सीईओ जिला परिषद को वार्ड नंबर 2,4,5,10, विपिन कुमार महाप्रबन्धक को वार्ड नंबर 16,19, 20, मनिन्द्र सिंह कादयान एसई यूएचबीवीएन को वार्ड नंबर 18, 6, 7, 8, बलराज चौहान एसई वाईडब्ल्यूएस सिंचाई विभाग को वार्ड नंबर 12, 3,17,1, सुखबीर सिंह एसई पीडब्ल्यूडी (बीएण्डआर) को वार्ड नंबर 13,14,15, अंशुल काद्यान कार्यकारी अभियन्ता काडा को वार्ड नंबर 21, 22, 9,11के लिए सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
मेजर गायत्री अहलावत निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग से प्राप्त हिदायतोंनुसार नगर निगम के आम चुनाव 2025 के लिए महापौर पद हेतू नांमांकन दिनांक 11से 17 फरवरी 2025 तक सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में एवम् नगर निगम पार्षद पद के लिए उक्त दर्शाए गए सह निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
मेजर गायत्री अहलावत निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 18 फरवरी को नामांकन-पत्रों की छंटाई की जाएगी व 19 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया की जाएगी तथा आवेदकों को चुनाव चिन्ह प्रदान किए जाऐंगे। चुनाव दिनांक 2 मार्च को प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक सम्पन्न करवाया जाएगा। अगर किसी भी बूथ पर पुनः चुनाव की आवश्यकता पड़ती है तो वह 4 मार्च को सम्पन्न करवाया जाएगा। वोटों की गिनती 12 मार्च को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ कर दी जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रोहतक में 285 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें औसत वोटर संख्या 1120 प्रति बूथ है। अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए सिंगल विंडो आयकर विभाग ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित की गई है। महापौर के चुनाव हेतू अधिकतम खर्च 30 लाख एवम् नगर निगम पार्षद हेतू 7.50 लाख रुपए की सीमा निर्धारित की गई है। उक्त सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हेतू रवि के मोबाइल 8708084429 पर सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव हेतू सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं सभी अधिकारी निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए कृत संकल्प हैं।