Rohtak News: रोहतक नगर निगम ने शनिवार सुबह किला रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया। जैसे ही बुलडोजर पहुंचा, दुकानदारों तो हड़कंप मच गया।

हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही। निगम अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को व्यापरियों और दुकानदारों को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे। कब्जे हटाने की मांग की गई थी, लेकिन कब्जे हटाए नहीं गए। कार्रवाई के लिए डीसी ने 6 से 17 जुलाई तक के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं।
बता दें कि नगर निगम की तरफ से किला रोड बाजार में दोनों तरफ 46 खंभे लगाए जाएंगे, जिसका 32 लाख रुपये का खर्च नगर निगम वहन करेगा।