Wednesday, January 28, 2026
HomeदेशMP weather update : मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बारिश की...

MP weather update : मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बारिश की संभावना, जानिए मौसम अपडेट

MP Weather: मध्य प्रदेश का मौसम रोजाना करवट लेता हुआ दिखाई दे रहा है। कभी तेज गर्मी और उमस का मौसम देखने को मिल रहा है तो कभी अचानक बादलों से बरसात हो रही है। एक बार फिर मौसम बदला हुआ नजर आया और प्रदेश के कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहे। आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है।

प्रदेश के मौसम में हुए बदलाव का असर राजधानी भोपाल में देखा गया, यहां दिनभर बादल छाए रहे। इसके अलावा कई जिलों में मध्यम बारिश और कुछ जिलों में बूंदाबांदी देखी गई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मौसम प्रणालियों बनी हुई है। जिसके चलते नमी वाली हवाएं प्रवेश कर रही हैं। यही कारण है कि राज्य में अलग-अलग जगह बादल छाए हुए हैं। जबलपुर, इंदौर और नर्मदा पुरम संभाग में बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं कुछ जिलों में उमस और तेज गर्मी का दौर देखा जाएगा।

मध्य प्रदेश में हरदा, बैतूल, जबलपुर, नर्मदापुरम, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, इंदौर, डिंडोरी, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खंडवा, धार झाबुआ और खरगोन में बारिश के आसार जताए गए हैं।

RELATED NEWS

Most Popular