MP anti naxal operation: मध्यप्रदेश को नक्सल गतिविधियों से मुक्त करने के लिए राज्य पुलिस का बड़ा अभियान जारी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नक्सलवाद के खात्मे पर पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी.
राज्य पुलिस बल ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए मंडला जिले में नक्सली गतिविधियों में संलिप्तों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख रुपए की इनामी दो महिला नक्सली को मार गिराया है. जिन महिला नक्सलियों की मौत पुलिस की मुठभेड़ में हुई है उनकी पहचान प्रतिमा और ममता के नाम से हुई है.
MP anti naxal operation: नक्सलवाद का सफाया करने के लिए अभियान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में नक्सलवाद का जड़ से सफाया करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में हमारे प्रदेश के पुलिस जवान पूरी सक्रियता के साथ अपनी कार्रवाई कर रहे हैं. मध्यप्रदेश की पावन धरा में नक्सलियों के लिए कोई स्थान नहीं है. हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पिछले एक साल में मध्यप्रदेश में 10 से ज्यादा नक्सलवादी मारे जा चुके हैं.
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई
प्रदेश के रतलाम जिले में स्पेशल पुलिस फोर्स द्वारा फिरोज नामक एक वांछित आतंकी की गिरफ्तारी की गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की पुलिस राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है.