MP News: होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है. ऐसे में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है. मध्य प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मध्यप्रदेश के कई शहरों में MP Police का फ्लैग मार्च
होली का त्योहार और जुम्मे की नमाज का एक ही दिन सहयोग बनने से पुलिस की ड्यूटी अधिक बढ़ा दी है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक होली पर्व पर ड्रोन कैमरे से सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग की जायेगी.
महू के मस्जिदों को तिरपाल से ढ़कने के आदेश
महू की मस्जिदों को तिरपाल से ढ़कने का आदेश दिया गया. पुलिस का आदेश है कि जिन्हें होली के रंगों से दिक्कत है वे मस्जिदों को तिरपाल या प्लॉस्टिक से ढ़क लें. महू में 21 जगहों पर होलिका दहन किया जायेगा. इन जगहों के आसपास कई मस्जिदें भी मौजूद हैं. ऐसे में किसी तरह की कोई अनहोनी या हिंसा ना हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम पक्षों से अपील की है कि जिनकों होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें.
संवेदनशील इलाकों में पूरे दिन पुलिस तैनात
संवेदनशील इलाकों में पूरे दिन पुलिस तैनात रहेगी. गुरुवार शाम से ही पुलिस बल तैनात हो जायेगी. किसी तरह की कोई हिंसा ना हो इसके लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. जबकि संवेदनशील इलाकों में 3 या उससे ज्यादा ड्रोन लगाकर नजर रखी जाएगी. पुलिस घरों की छतों पर होने वाली मूवमेंट पर भी नजर रखेगी. यदि कोई असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की हरकत करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. होली का पर्व शांति और सद्भावपूर्ण से हो जाये इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है.