MP Mausam Update : मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर रुक गया है। मानसून की वापसी के साथ ही अब तेज बारिश का अनुमान नहीं है। लेकिन इसके बाद भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बदले मौसम को लेकर नए अलर्ट जारी किए हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने सोमवार को सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पढ़ने का अनुमान जारी किया है। इसके अलावा खरगोन, बड़वानी, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावात की घटनाएं हो सकती हैं।
क्यों हो रही है बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है, जबकि झारखंड से लेकर मणिपुर तक एक द्रोणिका बनी है। इन मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में बादल छा सकते हैं।