Friday, October 18, 2024
HomeदेशMP Mausam Update : एमपी के मौसम में बड़ा उलटफेर ,इन जिलों...

MP Mausam Update : एमपी के मौसम में बड़ा उलटफेर ,इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

MP Mausam Update :मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का ऑरेंज जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कई जगहों पर आंधी, बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल, खरगौन, बड़वानी और धार जिलों के अलग- अलग हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं कहीं पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, सिहोर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, जबलपुर, नरिसंहपुर, मंडला और बालाघाट जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड वाली तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कई अन्य जगहों पर बौछारें भी पढ़ सकती हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular