सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कांग्रेसी नेता करमवीर मायना के बड़े भाई धर्मवीर मायना के निधन पर उनके आवास पर पहुंच कर दुख जताया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि धर्मवीर मायना का 4 मार्च सुबह निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार मायना गांव में किया गया था। उनके निधन पर अनेक राजनीतिक, सामाजिक संगठनों सहित हलके के सैकड़ों लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक जताया और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।