Saturday, February 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश की होगी बल्ले बल्ले, एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 4...

मध्य प्रदेश की होगी बल्ले बल्ले, एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 4 लाख करोड़ का होगा निवेश

एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों राज्य के ग्लोबल इन्वेस्ट समिट के आयोजन को लेकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत भारत में निवेश में मध्य प्रदेश सबसे आगे है। पीएम ने दुनिया भर में भारत के लिए जो भरोसा जगाया है, उसका फायदा मध्य प्रदेश को मिल रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना यह कैसे हो सकता है?

समिट में 40 से ज्यादा राजदूत होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 40 से ज्यादा राजदूत शामिल हो रहे हैं। इसी तरह, जर्मनी, यूके और जापान हमारे सह-भागीदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास सिंगल विंडो सिस्टम है। हम 28 दिनों के भीतर सभी परमिशन जारी कर रहे हैं। कंक्रीट का काम होगा। हर कोई एमपी से जुड़ना चाहता है, चाहे वह देश के अंदर हो या बाहर ही क्यों न हो।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लगातार दौरों का परिणाम है कि पूरी दुनिया से 18,000 से अधिक निवेशक भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS 2025) में जुटने जा रहे हैं। प्रदेश में निवेश के लिए तैयार हुए सकारात्मक माहौल की बानगी कहेंगे कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में अब तक 30,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवा चुके हैं।

4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश 3 लाख से ज्यादा रोजगार

सीएम मोहन ने बताया कि मध्य प्रदेश में निवेश के लिए शुरू हुए अभियान का सकारात्मक परिणाम है कि अब तक प्रदेश में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिला और 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए देश के कई राज्यों से संपर्क किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular