जींद: नव चेतना फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते का उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री से जुड़ा व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को इंडस्ट्री में कार्य करने की वास्तविक जानकारी, स्किल डवलपमेंट और करियर ग्रोथ के नए अवसर प्राप्त होंगे।
नव चेतना फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ.दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे फार्मा क्षेत्र में एक सशक्त भविष्य की ओर बढ़ सकें। यह एमओयू हमारे ‘स्किल डेवलपमेंट’ मिशन का एक अहम हिस्सा है।
वहीं कॉलेज की प्राचार्या श्री जय नारायण गहलावत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,यह साझेदारी हमारी छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जिससे वे थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त कर सकेंगी।
इस दौरान श्री कृष्ण वर्मा, AWL Metaverse के डायरेक्टर राकेश कुमार ने कहा, यह साझेदारी फार्मा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।