Tuesday, November 25, 2025
Homeदेशआर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर व प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान हिसार के बीच हुआ...

आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर व प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान हिसार के बीच हुआ एमओयू

हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (टीटीआई), हिसार व आर्ट ऑफ़ लिविंग, बेंगलूरु (व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया) के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार के पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय सिंह दहिया, आईएएस और आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी की उपस्थिति में चंडीगढ़ में संपन्न हुआ।

एमओयू पर प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, हिसार के प्रधानाचार्य डॉ सुखदेव राठी और व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया, चण्डीगढ़ के चेयरमैन ब. प्रज्ञाचैतन्य ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर टी.टी.आई. हिसार के पशु चिकित्सक डॉ रविन्द्र सैनी ने विशेष साक्षी के रूप में एमओयू पर अपने हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों को नई दिशा देगी और इससे बेहतर परिणाम सुनिश्चित होंगे। इस दौरान डॉ रामकरण भी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि एमओयू का उद्देश्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों (पशु चिकित्सक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी) के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करने के लिए दोनों संस्थानों के बीच सहयोगात्मक ढाँचा बनाना है।

उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत प्रशिक्षण करवाने का उद्देश्य विभाग के अधिकारियों की व्यक्तिगत उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और हरियाणा राज्य प्रशिक्षण पॉलिसी, 2020 व राष्ट्रीय प्रशिक्षण पॉलिसी, 2012 की दिशानिर्देश के तहत नीति, सत्यनिष्ठा, व्यवहारिक कौशल, उत्कृष्ट टीम निर्माण, मोटिवेशन, सुदर्शन क्रिया, भाषा व शिष्टाचार और तनाव प्रबंधन पर प्रशिक्षण देना है।

एमओयू के तहत करवाए जाने वाले कार्यक्रमों में अधिकारियों की व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए योग्यताएँ बनाना, सरकारी कार्यकारी कार्यक्रम और सरकारी कर्मचारियों के लिए ध्यान और श्वास कार्यशाला शामिल है, जिनमें सार्वजनिक सेवा वितरण में नैतिक तर्क, जवाबदेही, पारदर्शिता और नैतिक फैसले लेने सम्बंधित सत्र करवाए जाएंगे।

RELATED NEWS

Most Popular