जी.डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक में मातृ दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. वीनू कादियान (गायनोकोलॉजिस्ट और ऑब्स्टेट्रिशियन) के द्वारा गणपति बप्पा एवं माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में कई रंगारंग गतिविधियों जैसे रैंप वॉक, नृत्य, संगीत, भाषण और विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान, माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया।
जज के रूप में शिक्षिका कृतिका गांधी और लक्की कपूर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सर्वश्रेष्ठ माता का चयन किया और सर्वश्रेष्ठ माता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल का सजावट अत्यंत सुंदर ढंग से किया गया जो इस अवसर को और भी विशेष बना दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी सुनैना व शिवानी ने अत्यंत ही सुंदर ढंग से किया।
केक कटिंग समारोह भी आयोजित किया गया,जिसमें सभी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम ने माताओं को उनकी प्रतिभा और समर्पण के लिए सम्मानित करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के निदेशक महोदय विक्रांत मायना, सान्या मायना,सह निदेशक महोदय हिमांशु गुप्ता,प्राचार्या महोदया सविता नेहरा और उपप्राचार्य महोदय अनिल कुमार जी ने सभी को धन्यवाद दिया और मातृदिवस के अवसर पर सभी माताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।