पलवल जिला में दूसरी बार राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप का 28 अगस्त से आयोजन होने जा रहा है। 4 दिवसीय नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग चैंपियनशिप(फास्ट पाइंट) में देश के 26 से अधिक राज्यों के 600 खिलाड़ी (महिला व पुरुष) अपना दमखम दिखाने के लिए पलवल की धरती पर आ रहे हैं। एक साल के भीतर पलवल में दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होना गर्व की बात है और इसका पूरा श्रेय प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं राज्यमंत्री गौरव गौतम को जाता है। यह बात नेशनल नेटबॉल विकास समिति एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि ओम कौशिक ने नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के आयोजन को लेकर कही।
हरिओम कौशिक ने बताया कि पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में 28 से 31 अगस्त तक होने वाली नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में देश के कोने-कोने से खिलाड़ी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पलवल के युवाओं के लिए यह प्रतियोगिता जहां आकर्षण का केंद्र बनेगी वही, इससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगी। वहीं यहां के युवाओं को यह प्रतियोगिता अनुशासन का पाठ पढ़ाने का कार्य भी करेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। वहीं हरियाणा के युवा खेलमंत्री गौरव गौतम भी खिलाडिय़ों को आधुनिक उपकरण सहित जरूरी सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयास से ही पलवल जिला में राष्टï्रीय स्तर की प्रतियोगिता का दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए यहां के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, व राजस्थान समेत 26 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी इस नेटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पलवल आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। इसमें खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से भी सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, खेल विभाग के उप निदेशक राममेहर सिंह व जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
पलवल में नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग फास्ट पाइंट चैंपियनशिप का होगा आयोजन
हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पलवल में 28 से 31 अगस्त तक की जाने वाली नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग फास्ट पाइंट चैंपियनशिप है। फास्ट पाइंट नेटबॉल एक तेज़ गति वाला, 5-5 खिलाडिय़ों का नेटबॉल प्रारूप है।
उन्होंने बताया कि नेटबॉल प्रतियोगिता का सबसे आम प्रारूप 7-7 खिलाडियों की टीमें हैं, जहां दो टीमें एक-दूसरे के खिलाफ गोल करने के लिए गेंद को पास करती है और सबसे अधिक गोल करने वाली टीम जीतती है। इसके अलावा, फास्ट पाइंट प्रारुप एक छोटा, तेज गति वाला संस्करण है जिसमें पांच-पांच खिलाड़ी होते हैं। इसमें छोटे क्वार्टर, पावर प्ले और सुपर शॉट जैसे नियम होते हैं।