Monday, February 24, 2025
HomeदेशRailway Job: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें कब...

Railway Job: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें कब है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

Railway Job: अगर आप भी 10वीं पास हैं और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा निकाली गई आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती में आवेदन करने से चुक गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, रेलवे ने आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

बता दें कि, रेलवे की कुल 32,438 रिक्त पदों पर भर्थी होनी है, जिसके लिए RRB की जोनल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

इन तारीखों को कर लें नोट

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की आखिरी डेट- 1 मार्च
  • आवेदन विंडो बंद होने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी डेट- 3 मार्च
  • एप्लिकेशन करेक्शन विंडो- 4 मार्च से 13 मार्च तक

शैक्षणिक योग्यता

जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं कक्षा या आईटीआई या समकक्ष परीक्षा पास की है या जिनके पास एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है, वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 36 साल होनी चाहिए।

कैसे होगी भर्ती?

आरआरबी ग्रुप डी की इस भर्ती के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन करेंगे। उन्हें सबसे पहले कंप्यूटर आधारिक टेस्ट देना होगा। इस एग्जाम में पास होने के बाद कैंडिडेट का मेडिकल चेकअप होगा। इसके बाद आखिरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए नियुक्ति मिलेगी।

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

1. कैंडिडेट इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करें।
2. होम पेज पर ही लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में सबसे ऊपर भर्ती से जुड़ी सारी नोटिफिकेशन की सारी डिटेल पढ़ लें।
3. अब स्क्रीन पर दिख रही अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें।
4. अब आप अकाउंट लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भर लें. साथ ही आवेदन फीस जमा कर दें।
5. ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. आखिरी में आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे, जबकि दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular