Friday, April 4, 2025
Homeबिहारबुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए चलेंगी 22 से ज्यादा ई-बसें, मिलेंगी ये...

बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए चलेंगी 22 से ज्यादा ई-बसें, मिलेंगी ये सुविधाएं

बिहार: प्रदेश में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए नीतीश सरकार ने एख अहम कदम उठाया है। बिहार में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए मार्च 2025 से पहले 22 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करेगी। इस योजना को परिवहन विभाग और समाज कल्याण विभाग की मदद से पूरा किया जायेगा।

दोनों श्रेणी के लोगों के लिए होगा बस स्टॉप का निर्माण

इस योजना की खास बात ये भी है कि दोनों श्रेणी के व्यक्तियों के अनुसार ही बस स्टॉप का भी निर्माण किया जाएगा। जहां से बुजुर्ग और दिव्यांगजन आराम से सफर कर सकें। इन बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इसे अस्पताल, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा। इन सभी जगहों पर सफर के दौरान दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। इस कारण से इन सभी जगहों को जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है।

शहर और गांवों की दूरी होगी कम

राज्य परिवहन विभाग के मुताबिक पिछले कुछ समय से लगातार नए-नए मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है। जिससे शहर और गांव की दूरी कम होने के साथ लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत हो रही है। वहीं दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए भी शहर और मार्ग का चयन होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिल सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular