Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMaha kumbh: महाकुंभ में भयंकर भीड़, 20 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम,...

Maha kumbh: महाकुंभ में भयंकर भीड़, 20 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम, भूख-प्यास से परेशान लोग

Maha kumbh: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पिछले कुछ दिनों से भीड़ कम होने की बात सामने आ रही थी, वहीं अखाड़ों के साधु-संतों की निकासी भी हो रही थी। लेकिन एक बार फिर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में जा पहुंचे हैं।

प्रयागराज में एक बार फिर से भारी भीड़ दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए। जो लोग अंदर फंसे हुए हैं वह अंदर ही रह गए। वहीं, रेलवे ट्रैक के सहारे ही भारी भीड़ आगे बढ़ती हुई दिखाई दी।

20 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम

दूसरी ओर सड़कों पर 20 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम देखने को मिल रहा है जिससे प्रयागराज जाने वाले सभी रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। अब हालात ये है कि बच्चे-बूढ़े और अन्य श्रद्धालु भूख-प्यास से जाम में फंसे तड़प रहे हैं।

कुंभ नगरी आने वाले सभी 7 प्रमुख मार्ग इस वक्त चोक हो चुके हैं। यहां तक कि मेले के अंदर आने वाले जो रास्ते हैं, वहां भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु देखे जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच वाहनों की भी लंबी कतारें हैं। लाखों की संख्या में मेले की और आ रहे वाहनों की वजह से सभी प्रमुख रास्ते चोक हो चुके हैं।

रेलवे स्टेशनों के दरवाजे हुए बंद

पुलिस ने मेले के अंदर अधिकांश पीपा पुल बंद कर रखे हैं। महाकुंभ मेले में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी जंक्शन पर प्रवेश और निकास का मार्ग अलग-अलग कर दिया है। दूसरी ओर जाम से जूझते श्रद्धालुओं का कहना है कि ये दुश्वारियां वीवीआईपी कल्चर के चलते बढ़ गई हैं।

100 किलोमीटर दूरी तय करने में लगे 11 घंटे

प्रयागराज महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुों ने बताया कि उन्होंने शनिवार को 3.30 बजे रोडवेज की बस पकड़ी थी। फाफामऊ होते हुए आए। रास्ते में बस करीब ढाई घंटे जाम में फंसी रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया है कि 500 शटल बसें चलाई गईं हैं, लेकिन मौके पर एक भी बस नहीं दिखाई दी। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में हमें 11 घंटे लग गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular