Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
महाकुम्भ में प्रतिदिन लाखों की संख्या श्रद्धालु पुण्य स्नान का फल प्राप्त कर रहे हैं। स्नान पर्व पर ये संख्या करोड़ों में पहुंच रही है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोग आने वाले हैं। महाकुम्भ की शुरुआत में ही 10 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार कर जाना सरकार के सटीक अनुमान की ओर संकेत दे रहा है।
महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी बचे शाही स्नान पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इसके लिए घाटों की संख्या बढ़ाए जाने से लेकर यातायात की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
स्नान पर्व पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भयंकर भीड़
यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो 23 जनवरी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सर्वाधिक 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था, जबकि पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पावन डुबकी लगाई थी। इसके अलावा प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान कर रहे हैं।