Monday, March 10, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बदमाशों के हौसले बुलंद : मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक...

रोहतक में बदमाशों के हौसले बुलंद : मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, घटना सीसीटीवी में कैद

रोहतक में मेडिकल के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक की आंखों में मिर्च पाउडर और हमला करने का मामला सामने आया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, ऋषि नगर निवासी 21 वर्षीय शुभम ने बताया कि बी-फार्मेसी का छात्र है और रात के समय मेडिकल मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वह शनिवार रात (आठ मार्च) को वह मेडिकल स्टोर पर अकेला बैठा हुआ था। इसी दौरान रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने दवाई मांगी, जो मेडिकल स्टोर में नहीं थी मना करने पर दोनों वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद फिर वह वापस दुकान पर आए और आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नुकीली चीज से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग वहां गए।

घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं घायल को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular